CG Double Fire Alert: फैक्ट्री में कोहराम,ई- वाहन बना राख…NV News

Share this

रायपुर/(CG Double Fire Alert): राजधानी रायपुर में बुधवार को हुई दो अलग-अलग आगजनी की घटनाओं ने शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। पहली घटना उरला इलाके के सरोरा स्थित बजरंग नगर में संचालित स्टील क्राफ्ट फर्नीचर फैक्ट्री में हुई, जहाँ दोपहर के समय नियमित वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक उठी चिंगारी ने पलभर में पूरे शेड को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि धुआँ चारों ओर फैल गया और कर्मचारियों को बाहर निकलने का भी समय नहीं मिला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर फंसे हुए थे। स्थिति गंभीर होती देख आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में नगर निगम की तीन दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और राहत कार्य शुरू किया। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए अतिरिक्त पानी के टैंकर भी बुलाए गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक नियंत्रण पाने की कोशिश की गई।

आग से फैक्ट्री में रखे गद्दे, फोम, लकड़ी, मशीनें और तैयार फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने बताया कि,आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह आशंका ज़ाहिर की जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी किसी ज्वलनशील सामग्री पर गिरने से आग भड़की होगी। उरला थाना पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है।

ई-वाहन में अचानक लगी आग:

दूसरी घटना शहर के एक अन्य क्षेत्र में हुई, जहाँ सड़क किनारे खड़े एक इलेक्ट्रिक वाहन से अचानक धुआँ निकलने लगा। कुछ ही मिनटों में बैटरी अत्यधिक गरम होकर भड़क उठी और वाहन में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रेत और पानी की मदद से आग को फैलने से रोक दिया। सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन ई-वाहन पूरी तरह से जलकर निष्प्रयोज्य हो गया।

प्रारंभिक जानकारी में बैटरी के ओवरहीट होने को आग का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग ने वाहन निर्माता कंपनी से तकनीकी जानकारी तलब की है, ताकि आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।

Share this

You may have missed