CG Ddigital Fraud: फर्जी IB कॉल… रायपुर के पूर्व MLA को धमकी, जानें फिर क्या हुआ…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Digital Fraud): राजधानी में पूर्व सांसद और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सोनी को एक अज्ञात नंबर से मिली धमकी ने हड़कंप मचा दिया। बुधवार शाम आए इस कॉल में कॉलर ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताते हुए सोनी को चौंकाने वाला आरोप सुनाया। उसने दावा किया कि पहलगाम, कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान सोनी का मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ है और इस नंबर से संदिग्ध कॉल किए गए हैं।

कॉलर लगातार दबाव बनाते हुए सोनी को पूछताछ के लिए तत्काल IB ऑफिस आने की बात कहता रहा। जब विधायक ने अपनी पहचान बताते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया, तब भी कॉलर पीछे नहीं हटा और देर तक बातचीत खींचकर उन्हें भ्रमित करने की कोशिश करता रहा। पूरा घटनाक्रम देखकर साफ था कि, कॉलर किसी बड़ी ठगी की तैयारी में था।

कॉल खत्म होते ही विधायक सोनी ने इसकी जानकारी रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में साफ हुआ कि यह “डिजिटल अरेस्ट” ठगी का मामला है—एक ऐसी चाल जिसमें अपराधी खुद को केंद्रीय एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं और फिर उनसे निजी जानकारी या पैसे ठगने की कोशिश करते हैं।

पुलिस ने कॉलर के नंबर और लोकेशन की खोजबीन साइबर सेल को सौंप दी है। अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में इस तरह की धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें कॉलर सरकारी एजेंसी के नाम पर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं। ऐसे कॉल में अक्सर आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग या विदेशी ट्रांजेक्शन का डर दिखाकर लोगों को मानसिक दबाव दिया जाता है।

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, किसी भी अनजान या संदिग्ध कॉल पर भरोसा न करें। किसी अधिकारी का हवाला देकर धमकी दी जाए या तलब किया जाए, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने यह भी साफ किया कि, कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी पूछताछ नहीं करती और न ही कभी किसी नागरिक को डराकर कार्यालय बुलाया जाता है।

पूरे मामले ने एक बार फिर साइबर ठगों की नई तरकीबों पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही कॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Share this