CG Current accident: ट्यूबवेल के कमरे में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम…NV News 

Share this

कवर्धा (कबीरधाम)/(CG Current accident):जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत के ट्यूबवेल कमरे में करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। देखते ही देखते पूरे गांव में मातम पसर गया।

जानकारी अनुसार, मृतक युवक रविवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। ट्यूबवेल चालू करने के दौरान अचानक विद्युत करंट फैल गया। युवक को बचाने का किसी को मौका नहीं मिला और उसने वहीं पर दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने तुरंत पांडातराई थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की। इसके बाद शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबवेल के पास लंबे समय से खुले तार पड़े थे, जिसकी जानकारी बिजली विभाग को भी दी गई थी, लेकिन समय पर सुधार नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि यदि समय पर विद्युत लाइन की मरम्मत की जाती, तो यह हादसा टल सकता था।

घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share this