“CG Crime”:चॉकलेट का झांसा,भांजे का साहस,पढ़े पूरी खबर…NV News 

Share this

Bilaspur(CG): जिले में मस्तूरी क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही 13 वर्षीय भांजे को चॉकलेट का लालच देकर सुनसान जगह ले जाकर उस पर बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल मासूम ने समझदारी दिखाते हुए मरने का नाटक किया और अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी मामा फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जानकारी अनुसार,जिले के लिमतरा के घटहापारा निवासी किसान महेश बरगाह का 13 वर्षीय बेटा सूर्यांस रविवार को अपने मामा के साथ घर से निकला। मामा ने बच्चे को चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाया और उसे गतौरा के बटाही खार स्थित एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने पहले बच्चे को चॉकलेट दी, फिर अचानक पीछे से उसका मुंह दबाकर गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।

बता दें,वारदात यहीं नहीं रुकी। आरोपी मामा ने बच्चे की दोनों कलाईयों की नस काट दी और उसकी कई उंगलियां भी काट डालीं। पीठ और कमर पर भी लगातार वार किए गए। खून से लथपथ बच्चे को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से भाग निकला।

हमले के दौरान मासूम सूर्यांस ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ ही वारों के बाद बेहोश होने का नाटक किया। उसे लगा कि अगर उसने हरकत की तो मामा जान से मार देगा। जब आरोपी को यकीन हो गया कि भांजे की मौत हो चुकी है, तब वो वहां से फरार हो गया। इसके बाद घायल बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोग दौड़े और परिजनों को खबर दी। गंभीर हालत में बच्चे को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी हरीशचंद्र तांडेकर और सरकंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। और शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। थाना पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this