“CG Crime”:फूड एंड ड्रग्स विभाग की बड़ी कारवाई, दवा कंपनियों पर शिकंजा…NV News 

Share this

NV News: छत्तीसगढ़ में दवाओं के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने वाले मेडिकल स्टोरों पर अब कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है। फूड एंड ड्रग विभाग(Food & durg department team) की टीम ने हाल ही में अलग-अलग जिलों में निरीक्षण(Inspection) कर कई गड़बड़ियां पकड़ी हैं। जांच में सामने आया कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक और कंपनियां दवाइयों को तय दर से ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे।

चार कंपनियां लपेटे में:

निरीक्षण(Inspection) के दौरान यह खुलासा हुआ कि सैमसन लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Samsung laboratories private limited)(सोलन) द्वारा निर्मित इटरारेंज टैबलेट (Intrarange tablet)(बैच नंबर C4017A और C40155) अधिक दाम पर बेची जा रही थी। इसी तरह, वेरजिम 50 टेबलेट(verazim 50 tablet)(बैच नंबर 1B1-413, टिकोमा फार्मासिया, मोहाली) और इट्राहील 200 टेबलेट(Itraheal 200 tablet) (बैच नंबर SVC-1261, शीन फार्मास्यूटिकल, जालंधर) भी निर्धारित दर से ज्यादा मूल्य पर मिल रही थी। ये दवाएं फंगस और बैक्टीरिया जनित संक्रमण के इलाज में काम आती हैं।

विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA), नई दिल्ली को पत्र लिखा है ताकि दोषी मेडिकल स्टोर्स और कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

नशीली दवाओं पर भी कार्रवाई:

जांच के दौरान केवल महंगी दवाइयां ही नहीं, बल्कि नशीली दवाओं का अवैध व्यापार भी पकड़ में आया। कोरिया जिले के पटना इलाके में टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोचा और उसके पास से स्पासमों प्रोक्सीवोन पल्स कैप्सूल(spasmo proxyvon pulse capsule) की 15 स्ट्रिप (120 नग) बरामद की।

163 मेडिकल स्टोरों (Medical stores)की जांच:

पिछले सप्ताह फूड एंड ड्रग विभाग (food & drug department) ने 163 मेडिकल स्टोर्स (medical Store)की जांच की। इनमें से 6 स्टोर्स में अनियमितताएं (Irregularity)मिलीं।दोषी मेडिकल स्टोर्स (medical Store)में शामिल हैं-लिस्ट:

• श्री राम मेडिकल स्टोर्स(medical Store), कांकेर

• यदु मेडिकल स्टोर्स(medical Store), नरहरपुर

• साहू मेडिकल स्टोर्स(medical Store),, चारामा

• जैस्मिन मेडिकल, पलारी

• चंद्राकर मेडिकल, सोते खैरागढ़

• सद्गुरु मेडिकल स्टोर्स(medical Store), खैरागढ़।

इसके अलावा निरीक्षण में पाया गया कि,19 मेडिकल स्टोर्स में CCTV कैमरे इंस्टॉल नहीं थे। विभाग ने सभी को नोटिस देकर एक सप्ताह में कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।

दवा के सैंपल(Medicine sample) जांच के लिए भेजे:

निरीक्षण (infection)के दौरान 35 दवाओं के सैंपल(medicine sample) रायपुर स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर(state drug testing laboratory Raipur)में जांच के लिए भेजे गए। अब तक जांचे गए 19 नमूने मानक गुणवत्ता के पाए गए।

तंबाकू विक्रेताओं पर भी कार्रवाई(Tobacco Vendor Action):

विभाग ने स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वाले तंबाकू विक्रेताओं (Tobacco Vendor)के खिलाफ भी सख्ती दिखाई। कुल 132 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई और 14,480 रुपए जुर्माना वसूला गया।

सख्त कदम की तैयारी:

विभाग का कहना है कि दवाओं के दाम से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मेडिकल स्टोर्स में पारदर्शिता और मरीजों को सही दाम पर दवा उपलब्ध कराने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही नशीली दवाओं के कारोबार पर भी नजर रखी जा रही है।

Share this