“CG Crime”:दिनदहाड़े 15 लाख की लूट ,‘BOSS’ बाइक पर आए नकाबपोश बदमाश…NV News

Share this
NV News:राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर एक फिल्मी अंदाज़ की लूट की वारदात ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया। पंडरी थाना क्षेत्र के कांपा रेलवे फाटक के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से 15 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश इतनी सटीक योजना के साथ आए थे कि कारोबारी को वारदात का अंदाज़ा तक नहीं हुआ।
एक किलोमीटर तक पीछाकर सुनसान जगह रुकवाया:
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी अपने वाहन से किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन लोग उनका पीछा कर रहे थे। बाइक के पिछले हिस्से पर अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में “BOSS” लिखा हुआ था।करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बदमाशों ने सुनसान जगह पर कारोबारी की कार को रुकवाया।
कार में घुसकर दी जान से मारने की धमकी:
बता दें,जैसे ही कारोबारी ने वाहन रोका, तीनों बदमाश जबरन कार के अंदर घुस गए। उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। एक बदमाश ने गले पर हथियार रखकर धमकी दी,”चुपचाप बैठे रहो, वरना जान से मार देंगे”।इसके बाद उन्होंने बैग में रखे 15 लाख रुपये छीने और फौरन बाइक पर सवार होकर तीनों फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस:
वारदात के बाद कारोबारी ने तत्काल पंडरी थाना पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई और हर आने-जाने वाले वाहन की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि, बदमाश वारदात के कुछ ही मिनटों बाद गायब हो गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस:
पुलिस ने कांपा रेलवे फाटक और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश वारदात के बाद किसी सुनसान रास्ते से शहर से बाहर निकल गए हो सकते हैं। पुलिस टीम हाईवे और निकटवर्ती जिलों के एंट्री पॉइंट्स पर भी नजर रख रही है।
योजना बनाकर की गई वारदात:
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना पूरी तरह योजनाबद्ध लगती है। बदमाशों को कारोबारी के मूवमेंट और पैसे की जानकारी पहले से थी। यह भी आशंका है कि उन्होंने कारोबारी का पीछा उसके घर या दफ्तर से ही शुरू किया होगा।
‘BOSS’ बाइक बनी सुराग:
जांच में पुलिस के पास फिलहाल जो सबसे अहम सुराग है, वह है बदमाशों की बाइक। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, लेकिन उस पर अंग्रेजी में “BOSS” लिखा था। पुलिस इस आधार पर आसपास के गैराज, मॉडिफिकेशन दुकानों और बाइकों के शौकीनों की लिस्ट खंगाल रही है, ताकि बाइक और उसके मालिक का पता लगाया जा सके।