CG Crime: उरकुरा स्टेशन पर कट्टा लहराने वाला युवक गिरफ्तार…NV News

Share this

रायपुर/(CG Crime): रायपुर पुलिस ने उरकुरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुलेआम देशी कट्टा लहराकर लोगों को धमका रहा था, जिसके कारण आसपास मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बिना देरी किए युवक को दबोच लिया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में असामाजिक तत्वों की सख्त निगरानी की जा रही है। इसी अभियान के दौरान 24 नवंबर को मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि,उरकुरा स्टेशन के पास एक युवक हथियार के साथ लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। टीम तुरंत सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश दी।

पकड़े गए आरोपी की पहचान 18 वर्षीय शनि कुमार के रूप में हुई, जो शीतला तालाब, सरोरा (थाना उरला) का रहने वाला है। पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास अवैध हथियार मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, आरोपी किस मकसद से हथियार लेकर घूम रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और संभावित साथियों की भी जांच कर रही है। हथियार की उत्पत्ति और सप्लायर का पता लगाने के लिए भी विशेष टीम लगाई गई है।

खमतराई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि,क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता और बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Share this

You may have missed