CG Crime:अवैध शराब की खेप के साथ युवक रंगेहाथ गिरफ्तार…NV News

Share this

रायपुर/(CG Crime): मंदिर हसौद थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20 पाव देसी मसाला शराब और ₹200 नगद जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस की नियमित गश्त के दौरान हुई, जब टीम को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।

जानकारी अनुसार, बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के एक इलाके में युवक अवैध शराब की खेप लेकर ग्राहकों को बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 पाव देसी मसाला शराब बरामद हुई। इसके अलावा मौके पर ही ₹200 नगद भी मिले, जो शराब की बिक्री से कमाए गए थे।

पुलिस ने जब्त की गई शराब और रकम को सबूत के तौर पर सील कर दिया है। आरोपी की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार वह लंबे समय से इस काम में शामिल था। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने शराब सप्लाई चेन के बारे में कुछ अहम जानकारी दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को शराब की सप्लाई कहां से मिल रही थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब बेचने या खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे मामलों पर नकेल कसी जाएगी।

पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही शराब सप्लाई नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

Share this