“CG Crime”:गवाह की हत्या, आरोपी फरार…NV News

Share this
NV News: दुर्ग के केम्प-2 इलाके में गुरुवार रात एक बड़ी वारदात हुई। हत्या के एक पुराने मामले का आरोपी गवाह को धमकाने पहुंचा, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गवाह पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे की है।
जानकारी अनुसार,आरोपी एक साल पुराने हत्या केस में जमानत पर बाहर था। वह गवाह को चुप कराने के इरादे से उसके घर पहुंचा। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर गवाह पर चाकू से कई वार कर दिए। खून से लथपथ गवाह को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर CSP हेम प्रकाश नायक समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का नाम पुलिस ने फिलहाल गुप्त रखा है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, वह इलाके का हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस का कहना है कि,आरोपी गवाह को डराने के लिए गया था, ताकि केस में उसके खिलाफ गवाही न दे। मगर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।