CG Crime: ट्रक ड्राइवर पर हमला, ₹44 हजार लूट…NV News

Share this
रायपुर/(CG Crime): राजधानी रायपुर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात खमतराई इलाके में ट्रक ड्राइवर के साथ हुई लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने ड्राइवर पर रॉड और डंडों से बेरहमी से हमला कर ₹44 हजार लूट लिए। पूरी घटना पास ही स्थित पेट्रोल पंप के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना 15 सितंबर की रात करीब 1 बजे ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा के पास हुई। ट्रक ड्राइवर नवाब खान माल उतारकर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक 3-4 अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन्होंने पहले नवाब को रोककर पैसे की मांग की, मना करने पर बदमाशों ने रॉड और डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है।
मारपीट के बाद बदमाशों ने ट्रक में रखे ₹44 हजार कैश और कुछ जरूरी दस्तावेज लूट लिए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में चार बदमाश साफ नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह वारदात पूरी तरह प्लानिंग के तहत की गई लग रही है। बदमाशों को ड्राइवर के पास पैसे होने की जानकारी पहले से थी। पुलिस ने मामले में लूट, मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, इस वारदात के बाद आसपास के इलाकों में रात के समय अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल, घायल ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना राजधानी में बढ़ते अपराधों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं और गहरी हो गई हैं।