ढाबे में हुआ ट्रिपल मर्डर, इलाके में फैली सनसनी…NV News

Share this
धमतरी(छ.ग)।जिले में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला ट्रिपल हत्याकांड हुआ। अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते खून-खराबे में बदल गया।
जानकारी अनुसार,ढाबे में पहले से कुछ लोगों के बीच कहासुनी चल रही थी।इसी दौरान रायपुर से आए तीन युवक भी विवाद में शामिल हो गए। गुस्साए बदमाशों ने उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले की गंभीरता इतनी थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य युवक किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे और पुलिस को सूचना दी।
बता दें,घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वारदात में इस्तेमाल हथियार और चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं।
हालांकि हत्या की असली वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।पुलिस का कहना है कि इस ट्रिपल हत्याकांड के पीछे किसी पुराने विवाद या आपसी रंजिश की संभावना हो सकती हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।