“CG Crime”: चोर की करंट से मौत,दुकानदार पर केस …NV News 

Share this

तखतपुर (बिलासपुर)। बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक दुकान में घुसा था, लेकिन बिजली के तार की चपेट में आ गया। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने मृतक चोर की शिकायत पर दुकान संचालक के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार,जरेली मेन रोड पर भागीरथी जायसवाल शिवा ट्रेडर्स नाम से दुकान चलाते हैं। 16 अगस्त की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह जब वह साफ-सफाई करने पहुंचे तो सीढ़ी के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बता दें ,मृतक की पहचान नगोई निवासी अर्जुन पात्रे (30 वर्ष) के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट और विद्युत विभाग की जांच में स्पष्ट हुआ कि युवक की मौत बिजली के करंट से हुई थी।

घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और दुकानदार पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम कराया। रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि होने के बाद भी परिजनों की शिकायत पर जांच आगे बढ़ी।

दुकानदार भागीरथी जायसवाल ने पुलिस को बताया कि चोरी रोकने के लिए वह दुकान के बाहर खाली जगह पर करंट वाला तार लगा देता था। इसका मकसद केवल चोरों को रोकना था ताकि चोरी की कोशिश करने वाला व्यक्ति तार छूते ही बाहर छिटककर गिर जाए। उनका कहना है कि मृतक चोरी की नीयत से दुकान में घुसा और करंट की चपेट में आ गया।

पुलिस ने पीएम रिपोर्ट, विद्युत विभाग की जांच और बयान के आधार पर दुकानदार के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज किया है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।

जहा,यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि चोरी करने आए व्यक्ति की मौत पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कितनी उचित है? एक ओर दुकानदार ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए उपाय किया, दूसरी ओर कानून के मुताबिक जानबूझकर करंट का इंतजाम करना अपराध की श्रेणी में आ सकता है।

Share this