CG Crime: गायब युवती की लाश नहर में मिलने से हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी…NV News

Share this

धमतरी/(CG Crime):शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। विंध्यवासिनी वार्ड निवासी 22 वर्षीय युवती सोनल राव सालुंके, जो दो दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी, मंगलवार सुबह मृत अवस्था में मिली। उसका शव ग्राम बोडरा के पास नहर में बहता हुआ दिखाई दिया।

दरअसल,अर्जुनी थाना पुलिस ने बताया कि,सुबह स्थानीय लोगों ने नहर में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। प्राथमिक जांच में युवती की पहचान सोनल राव सालुंके के रूप में हुई।

जानकारी मुताबिक, सोनल रविवार शाम से घर से लापता थी। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अर्जुनी थाने में दर्ज कराई थी और लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।वही पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शुरुआती जांच में शव पर कोई बड़े बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन वास्तविक कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मानते हुए जांच जुटी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के मोबाइल फोन और आखिरी लोकेशन की जांच की जा रही है। साथ ही उसके दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे पता लगाया जा सके कि वह आखिरी बार कहां देखी गई थी और उसके साथ कौन था।

सोनल के परिवार का कहना है कि वह सामान्य रूप से घर से बाहर निकली थी और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। अचानक उसकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मोहल्ले में भी इस घटना के बाद मातम का माहौल है।

पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत हादसा है, आत्महत्या है या फिर हत्या। तब तक हर एंगल से जांच जारी रहेगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने नहर के आसपास और घटनास्थल के पास खोजबीन तेज कर दी है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि अगर किसी ने युवती को घटना वाले दिन देखा हो या उससे जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को बताएं।

Share this

You may have missed