CG Crime: सरकारी शराब दुकान पर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर का कारनामा…NV News 

Share this

धमतरी/(CG Crime): शहर के दानिटोला वार्ड स्थित सरकारी शराब दुकान में चोरी की वारदात ने पुलिस और स्थानीय लोगों को चौंका दिया है। यह घटना 5 और 6 अक्टूबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक बड़ी ही बेफिक्री से शराब की बोतलें और नकदी चोरी करते हुए नजर आ रहा है।

जानकारी अनुसार,शहर के मैला गड्ढा इलाके में स्थित शासकीय शराब दुकान में अज्ञात चोर ने देर रात दीवार फांदकर या दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया। अंदर पहुंचते ही उसने काउंटर के पास रखे पैसे और शराब की बोतलों पर हाथ साफ किया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर बड़ी ही शांति से दुकान के भीतर घूमता है, फिर तीन पौवा और एक पूरी बोतल अंग्रेजी शराब लेकर काउंटर की दराज से करीब 2400 रुपये नगद निकालता है।

अगली सुबह जब दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें दरवाजे की स्थिति संदिग्ध लगी। जांच करने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद तुरंत कोतवाली थाना धमतरी में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि फुटेज में चोर का चेहरा कुछ हद तक स्पष्ट नजर आ रहा है और उसकी पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी स्थानीय युवक हो सकता है, जो इलाके से भलीभांति परिचित है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, वहीं शराब दुकान संचालक ने भी अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने की बात कही है।

Share this