“CG Crime”:शक ने ली जान, पत्नी की हत्या कर जेल पहुंचा पति…NV News

Share this
छत्तीसगढ़।रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मायके से तीज मनाकर लौटी महिला की उसके ही पति ने सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी मुताबिक, अभनपुर निवासी मुकेश सिंह की पत्नी प्रियंका सेन 27 अगस्त की रात तीज मनाकर मायके से लौटी थी। रात करीब 10 बजे खाना परोसते समय पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ। गुस्से में आकर मुकेश ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए झगड़ा बढ़ा दिया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने अचानक लोहे की रॉड उठाई और पत्नी के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
हमले के बाद प्रियंका जमीन पर गिर पड़ी और खून से लथपथ हो गई। यह सब कुछ उनके मासूम बच्चों के सामने हुआ, जो मां को देख कर जोर-जोर से रोने लगे। शोर सुनकर घर में मौजूद पिता कृष्ण कुमार सेन पहुंचे, लेकिन आरोपी बेटे ने उन पर भी रॉड से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल प्रियंका को परिवारजन निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर-दुर्ग में चाकूबाजी के मामले:
इसी बीच दुर्ग और मोहन नगर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर लोगों को धारदार चाकू से डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आईं। कोतवाली पुलिस ने बैजनाथ पारा क्षेत्र में डेहरालाल साहू (34) को चाकू के साथ पकड़ा। वहीं गंजपारा हनुमान मंदिर के पास लोगों को डराने वाले धीरज कुमार ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया।
मोहन नगर थाना क्षेत्र की सिकोला बस्ती से योगेश मरकाम नामक युवक को चाकू लहराते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा बीडी कॉलोनी बुद्ध बिहार के पास से तुलेश उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लगातार बढ़ रहे हैं अपराध:
रायपुर और आसपास के जिलों में घरेलू हिंसा और चाकूबाजी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक ओर पति द्वारा पत्नी की हत्या जैसी वारदातें सामने आ रही हैं तो दूसरी ओर असामाजिक तत्व खुलेआम चाकू लेकर लोगों को धमका रहे हैं। पुलिस ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है, लेकिन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।