CG Crime: प्रोफेसर की अश्लील हरकतें छात्रा का आरोप,ऑडियो क्लिप से बड़ा मामला…NV News

Share this

रायपुर। नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर यौन उत्पीड़न का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में एक कथित ऑडियो सामने आया है, जिसमें डॉ. सिन्हा छात्रा को कपड़ों को लेकर टिप्पणी करते और पास कराने व ड्रिंक ऑफर करने जैसी बातें करते सुनाई दे रहे हैं।

दरअसल,पीड़िता ने 4 जुलाई को मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। FIR के अनुसार, डॉ. सिन्हा छात्रा को बार-बार अपने केबिन में बुलाते थे और वहां अशोभनीय व्यवहार करते थे। छात्रा ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर इंटरनल एग्जाम में फेल करने की धमकी दी जाती थी।

जानकारी अनुसार,डॉ. सिन्हा पर सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि डिजिटल माध्यमों से भी मानसिक उत्पीड़न के आरोप हैं। आरोप है कि यह हैरेसमेंट करीब एक साल से चल रहा था। पीड़िता के मुताबिक, उन्होंने कई बार असहजता जताई, लेकिन प्रोफेसर का रवैया नहीं बदला।

वही,प्रोफेसर ने अग्रिम जमानत के लिए पहले जिला एवं सत्र न्यायालय, फिर हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन दोनों जगह से याचिका खारिज हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ऑडियो की सत्यता की भी पुष्टि की जा रही है।

Share this