“CG Crime”: जमीन के लालच में बेटे ने पिता-बुआ की हत्या…NV News 

Share this

कवर्धा (छ.ग)।ज़िले के पिपरिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इंदौरी में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। ज़मीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपने ही सगा पिता और बुआ की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर लोहे की सब्बल से दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार,घटना की भनक लगते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा था। लेकिन पिता और बुआ इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी रंजिश ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को जन्म दिया।

बता दें,गांव वालों का कहना है कि आरोपी का स्वभाव पहले से ही चिड़चिड़ा था और अक्सर संपत्ति को लेकर बहस करता था। घटना वाली रात भी विवाद बढ़ने पर उसने आपा खो दिया और सब्बल से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Share this