CG Crime: नाराज बेटे ने किया था टांगी से अपने पिता का हत्या, पुत्र गिरफ्तार..NV न्यूज

Share this

NV News अंबिकापुर Ambikapur Crime: शुक्रवार तड़के सूरजपुर जिले के करंजी रेलवे साइडिंग के समीप सड़क किनारे मोटरसाइकिल चालक ग्रामीण पर टांगी से ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर हत्या करने के मामले का करंजी पुलिस ने राजफाश करते हुए मृतक के इकलौते पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है। आरोपित पुत्र अपना विवाह लगने से नाराज था और इसी नाराजगी में उसने अपने पिता की टांगी से वार कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस आज दोपहर बाद पूरी जानकारी देगी।

बता दें कि करंजी इलाके के दतिमा गांव के आमापारा मोहल्ले में रहने वाला सुकुल राम पिता महिपत राजवाडे 48 वर्ष खेती किसानी के साथ ही हाइड्रोसिल के मरीजों का जंगली जड़ी बूटी से इलाज भी करता था। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे वह अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर घर से टांगी लेकर निकला था। मोटर साईकिल स्टार्ट होने की आवाज सुनकर उसके पुत्र विक्रम ने उसके मोबाइल पर काल कर पूछा कि कहां जा रहे हैं। तब उसने बताया था कि वह जंगली जड़ी बूटी लेने जा रहा है। उसके बाद गांव के पूर्व जनपद सदस्य शंकर राजवाडे ने सुबह करीब छह बजे उसे सूचना दी कि उसके पिता सुकुल राम की करंजी रेलवे साइडिंग के समीप सड़क किनारे हत्या कर दी गई है।

करंजी पुलिस को भी सूचना मिली कि दतिमा गांव के सुकुल राम राजवाडे की किसी ने हत्या कर दी है। खून से लथपथ उसका शव उसकी मोटरसाइकिल के नीचे दबा पड़ा मिला था। करंजी पुलिस ने जांच के आधार पर प्रमुख संदेही मृतक के इकलौते पुत्र विक्रम को कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार मृतक सुकुल राम ने अपने पुत्र का विवाह 17 अप्रैल को तय किया था लेकिन उसका पुत्र विवाह तय होने से नाराज था। इसी आवेश में उसने अपने पिता को मार डाला। कुछ देर बाद घटना के सम्बंध में पुलिस पूरी जानकारी देगी।

Share this