CG Crime: सड़क पर लूट! युवक से मारपीट कर,मोबाइल और बाइक लेकर बदमाश फरार…NV News

Share this

धमतरी/(CG Crime): शहर में शुक्रवार शाम एक युवक के साथ लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। दो अज्ञात बदमाशों ने युवक को रास्ते में रोककर मारपीट की और उसकी बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही युवक सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार, पीड़ित युवक शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे नहर नाका की ओर से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उसे रुकने का इशारा किया। युवक के रुकते ही दोनों बदमाशों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया और अचानक मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बदमाश उसकी ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

घटना से घबराया युवक किसी तरह पास के लोगों की मदद से कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लूट की यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। हाल के दिनों में धमतरी और आसपास के इलाकों में मोबाइल और बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने गश्त बढ़ाने और नाका प्वाइंट्स पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना योजनाबद्ध थी या अचानक हुई झड़प का नतीजा। फिलहाल युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Share this