“CG Crime”:भिलाई के OYO होटल में रेड, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…NV News

Share this
दुर्ग ब्रेकिंग/(Raid at OYO Hotel in Bhilai): दुर्ग पुलिस ने देर रात शहर के एक नामी होटल में दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई वैशाली नगर थाना पुलिस ने देर रात की। होटल(Hotal) ISA, जो OYO ग्रुप से संचालित बताया जा रहा है, वहां लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने मौके से होटल मैनेजर और कई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल,पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि होटल ISA में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम ने देर रात होटल पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान और दस्तावेज़ बरामद हुए।
बता दें,पुलिस जांच में सामने आया कि होटल का मैनेजर और कर्मचारी इस रैकेट को सक्रिय रूप से चला रहे थे। ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से संपर्क कर सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ पीटा एक्ट (PITA Act) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लंबे समय से चल रही थी गतिविधियां:
स्थानीय लोगों ने बताया कि, होटल में देर रात तक संदिग्ध आवाजाही होती रहती थी। आसपास के निवासियों ने कई बार इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई थीं। पुलिस ने भी इन इनपुट्स (Input) को गंभीरता से लिया और गोपनीय तरीके से कार्रवाई की तैयारी की। आखिरकार, सोमवार रात को पुलिस टीम ने रेड डालकर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया।
बरामद हुई,आपत्तिजनक वस्तुएं:
वही,छापेमारी में पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं, मोबाइल रिकॉर्ड्स और रजिस्टर मिले हैं, जिनसे कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि होटल के जरिए यह रैकेट कितने समय से संचालित हो रहा था और इसके पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।
वैशाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर की छवि खराब करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ऐसे अन्य होटलों पर भी पुलिस की नजर रहेगी जहां संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं।