CG Crime: फर्जी पुलिस बनकर घर में धावा,परिवार को धमकाया और लाखों के गहने उड़ाए…NV News
Share this
दुर्ग/(CG Crime): जिले के उतई थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें दो शातिर ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर एक घर में घुसकर लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी न सिर्फ परिवार को धमकाकर घर से बाहर निकालते रहे, बल्कि चोरी को अंजाम देने से पहले पूरे घर की तलाशी का नाटक भी किया। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है, वही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
दरअसल, यह घटना ग्राम मर्रा की है, जहां टामिन बंजारे नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती है। बुधवार की दोपहर करीब दो युवक स्कूटी में सवार होकर गांव पहुंचे। गली में वाहन खड़ा करने के बाद दोनों पैदल ही टामिन बंजारे के घर जा पहुंचे। दरवाजा खोलने पर उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए घर वालों को डराना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकाते हुए कहा कि, उनके खिलाफ पाटन थाने में ड्रग्स और गांजा बेचने की शिकायतें मिली हैं। इसके बाद उन्होंने घर की “तलाशी” लेने की बात कही और परिवार के सभी सदस्यों को बाहर जाने का आदेश दे दिया। अचानक आए इन फर्जी पुलिसकर्मियों के तेवर देखकर परिवार घबरा गया और वे घर से बाहर निकल गए।
इसके बाद दोनों आरोपी मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने का नाटक करते हुए घर के कमरों का निरीक्षण करने लगे। पहले उन्होंने सामने वाले कमरे और पूजा स्थान को देखा, फिर सीधे पीछे वाले कमरे में चले गए जहां अलमारी रखी हुई थी। उन्होंने अलमारी की चाबी मांगी। जब परिवार की महिलाओं ने विरोध किया तो आरोपियों ने महिला पुलिस बुलाने और मामला बिगाड़ने की धमकी दी। डर के कारण परिवार ने चाबी उन्हें दे दी।
आरोपी पूरे आत्मविश्वास के साथ कमरे-दर-कमरे घूमते रहे, जिससे परिवार को यह लगा कि, वे सच में पुलिसवाले हैं और कोई बड़ी जांच चल रही है। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि, तलाशी पूरी हो गई है और बिना किसी हड़बड़ी के घर से बाहर निकलकर स्कूटी से फरार हो गए।
उनके जाने के बाद जब परिवार घर के अंदर पहुंचा और सामान जांचा तो सबके होश उड़ गए। अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया, कान का झुमका और एक छोटा पर्स गायब था। धीरे-धीरे परिवार को समझ आया कि, वे पुलिस वाले नहीं बल्कि चालाक चोर थे, जो फर्जी जांच का नाटक कर चोरी कर गए।
पीड़िता टामिन बंजारे ने तुरंत उतई थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और उनकी स्कूटी का सुराग जुटाया जा रहा है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि, कैसे दो युवक बिना किसी वर्दी या पहचान पत्र के खुद को पुलिसकर्मी बताकर चोरी कर गए और किसी को शक तक नहीं हुआ। पीड़ित परिवार का कहना है कि, आरोपियों का बोलने का तरीका और आत्मविश्वास देख कोई सोच भी नहीं सकता था कि, वे असली पुलिस नहीं हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति पुलिस जांच के नाम पर घर में घुसने का प्रयास करे तो उसकी पहचान पत्र की मांग करें और जरूरत पड़े तो 112 पर फोन करके तत्काल पुष्टि करें। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
