CG Crime: पति-पत्नी के झगड़े में पुलिसकर्मी बना शिकार…NV News 

Share this

बिलासपुर/(CG Crime): कोनी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने पहुंचे एक पुलिसकर्मी पर पति ने ही हमला कर दिया। मामला रिवर व्यू कॉलोनी का है, जहां शनिवार रात एक घरेलू विवाद की सूचना पर पहुंचा आरक्षक मनीराम साहू समझाइश देने गया था। लेकिन बात बढ़ गई और आरोपी पति ने पुलिसकर्मी से ही हाथापाई शुरू कर दी। झगड़े के दौरान युवक ने आरक्षक को खेत में पटक दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद घायल आरक्षक ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी अनुसार,आरक्षक मनीराम साहू (40) तिफरा पुलिस कॉलोनी में रहते हैं और उनकी ड्यूटी सरकंडा थाने के डॉयल 112 वाहन पर है। शनिवार को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक उनकी ड्यूटी थी। रात करीब आठ बजे कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली कि कोनी के रिवर व्यू कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और शिकायत करने वाली महिला निशा पटेल से बात की। महिला ने बताया कि उसका पति मयाराम पटेल अक्सर झगड़ा करता है और गाली-गलौज भी करता है।

आरक्षक ने मामले को शांतिपूर्वक निपटाने की कोशिश की और पति को समझाइश दी कि वह घर जाकर शांतिपूर्वक बात करे। लेकिन पुलिसकर्मी की यह सलाह युवक को नागवार गुजरी। उसने अचानक गुस्से में आकर आरक्षक से बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते हाथापाई पर उतर आया। आरोपी ने आरक्षक को धक्का देकर खेत में पटक दिया, जिससे वह घायल हो गया और उसकी वर्दी फट गई।

घायल मनीराम ने तुरंत कोनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मयाराम पटेल को हिरासत में ले लिया। आरक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी सरकारी कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान हमला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share this