“CG Crime”:चाकू लहराता जिला बदर बदमाश, पुलिस ने दबोचा…NV News 

Share this

NV News: धमतरी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जिले में दहशत फैलाने पहुंचे एक जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हितेश नेताम के रूप में हुई है, जिस पर पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और जिसे न्यायालय के आदेश पर जिला बदर किया गया था। इसके बावजूद वह गुपचुप तरीके से धमतरी में दाखिल हो गया था।

जानकारी अनुसार, रविवार देर रात मकई तालाब के आसपास स्थानीय लोगों ने एक युवक को चाकू लहराते हुए देखा। युवक लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बनते ही किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को काबू में लिया।

गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो वह अपने पास धमतरी में प्रवेश को लेकर कोई अनुमति या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने जब रिकॉर्ड खंगाले तो यह स्पष्ट हुआ कि हितेश नेताम को न्यायालय के आदेश से जिला बदर किया गया था, इसके बावजूद उसने नियमों की अवहेलना करते हुए जिले में कदम रखा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे जिला बदर बदमाशों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वे जिले में आकर अपराध या उपद्रव न फैला सकें।आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Share this