CG Crime:ऑनलाइन सट्टा खेलते युवक को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा…NV News

Share this
धमतरी/(CG Crime): ऑनलाइन जुआ और सट्टा के बढ़ते चलन पर धमतरी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अर्जुनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक युवक को मोबाइल के ज़रिए ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन और नगद रकम ज़ब्त कर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी अनुसार,पुलिस को सूचना मिली थी कि,ग्राम मुजगहन में एक युवक मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा जुआ संचालित कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद मंगलवार को अर्जुनी पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। गांव के मंच के पास युवक विरेंद्र सागरवंशी, निवासी मुजगहन, मोबाइल में सट्टा ऐप और वेबसाइट के माध्यम से अवैध ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पाया गया।
पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन और ₹5,000 नकद राशि बरामद की। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा खेल और खिलवा रहा था। आरोपी से पुलिस ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़े कुछ डिजिटल सबूत भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है।
अर्जुनी थाना प्रभारी ने बताया कि ऑनलाइन जुआ और सट्टा युवाओं को अपराध की राह पर ले जा रहा है। उन्होंने कहा, “लोग थोड़े मुनाफे के लालच में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई और भविष्य दोनों दांव पर लगा देते हैं। पुलिस ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करती रहेगी।”
पुलिस ने आरोपी विरेंद्र सागरवंशी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आसपास के ग्रामीणों को भी सचेत किया गया है कि,वे किसी भी तरह की ऑनलाइन या ऑफलाइन सट्टा गतिविधि में शामिल न हों, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।