CG Crime News: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला,पति गिरफ्तार…NV News

Share this
रायपुर/(CG Crime News): अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठेलकाबांधा में घरेलू विवाद के बीच पति ने अपनी ही पत्नी पर गंभीर हमला कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घायल महिला को तत्काल रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं।
जानकारी अनुसार, ठेलकाबांधा निवासी दंपति के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। बुधवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए महिला को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर के बड़े अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला के सिर और हाथ में गहरे घाव हैं। अभी उसकी हालत स्थिर नहीं है, मगर लगातार उपचार जारी है।
इधर, अभनपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। फिलहाल जांच यह भी की जा रही है कि घटना के पीछे केवल घरेलू विवाद था या कोई और वजह भी थी।
गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। कई बार पंचायत में भी मामला उठ चुका था, लेकिन परिवारिक कलह थम नहीं पाया।
महिला आयोग और सामाजिक संगठन भी इस मामले पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता का बयान जैसे ही दर्ज करने की स्थिति में होगी, उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद पूरे मामले की असली वजह साफ हो पाएगी।
यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि घरेलू कलह किस तरह बड़े अपराध में बदल सकता है। पुलिस और प्रशासन ने अपील की है कि पारिवारिक विवाद को बातचीत और समझौते से हल किया जाए, हिंसा का रास्ता किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।