CG Crime News: फ्लैट में चोरी के बाद बालकनी से उतरते वक्त चोर की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच जारी
Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की एक वारदात उस वक्त दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब एक चोर फ्लैट से चोरी कर भागने के दौरान बालकनी से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मोवा थाना क्षेत्र के पंडरी इलाके की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंडरी के दलदल सिवनी स्थित डाल्फीन प्लाजा के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 301 में संदीप अपने परिवार के साथ रहते हैं। संदीप रियल इस्पात में सेल्स हेड के पद पर कार्यरत हैं। 15 नवंबर को वे अपनी पत्नी के साथ बाहर गए हुए थे। इसी दौरान एक युवक उनके फ्लैट में चोरी की नीयत से घुसा।
चोर ने फ्लैट के कमरे में रखे बैग से करीब 81 हजार रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक स्पीकर चोरी किया। चोरी के बाद वह बालकनी के रास्ते नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रात में जब संदीप अपने परिवार के साथ घर लौटे तो उन्होंने देखा कि फ्लैट के नीचे भीड़ जमा है और एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में मृतक की पहचान फैजान के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के पास से चोरी की गई नकदी और स्पीकर बरामद कर लिया है।
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि चोरी के दौरान बालकनी से उतरते वक्त गिरने से फैजान की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
