“CG Crime News”शराब माफिया पर पुलिस का शिकंजा, पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this

NV News: दुर्ग जिले में धमधा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर शिवनाथ नदी रोड पर अवैध शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया।जहा आरोपी की पहचान शेख रहमान के रूप में हुई है। वह लंबे समय से इलाके में शराब बिक्री की गतिविधियों में संलिप्त था।

दरअसल, शुक्रवार को धमधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शेख रहमान सड़क किनारे लोगों को शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से 30 पौवा देशी शराब जब्त की गई है।

बता दें,गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अवैध शराब बिक्री से अपनी आय का साधन बना रखा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शराब की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

धमधा थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share this