CG Crime News:अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई,12 वाहन जब्त…NV News

Share this

बस्तर/(CG Crime News): जिले में गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर नकेल कसने के लिए खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर हरिस एस के सख्त निर्देशों के बाद फरसागुड़ा, बड़ांजी, कोड़ेनार, जगदलपुर, कुम्हरावंड, मारेंगा, छापरभानपुरी, टेकामेटा और पल्लि इलाके में लगातार निगरानी अभियान चलाया गया। इस दौरान चुना पत्थर और रेत की अवैध ढुलाई करते हुए 12 वाहनों को जब्त किया गया।

दरअसल,खनिज विभाग को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि,जिले के कुछ हिस्सों में खनन माफिया सक्रिय हैं और बड़ी मात्रा में चुना पत्थर तथा रेत की अवैध निकासी कर रहे हैं। शिकायतों की पुष्टि के बाद सोमवार को टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कुछ वाहन चालकों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन सतर्क टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

बता दें,विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किए गए वाहनों में 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 हाइवा ट्रक शामिल हैं। इन वाहनों से बड़ी मात्रा में गौण खनिज बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सभी वाहनों को नजदीकी थानों में खड़ा कराया गया है। विभाग अब वाहन मालिकों और खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

कलेक्टर हरिस एस ने स्पष्ट कहा कि,जिले में अवैध खनन और खनिजों की गैरकानूनी ढुलाई किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।”

खनिज अधिकारी ने बताया कि विभाग की टीमें नियमित गश्त करेंगी और खासकर रात के समय में नाकेबंदी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं अवैध खनन या खनिजों के गैरकानूनी परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से रेत और पत्थर की अवैध ढुलाई हो रही थी, जिससे न सिर्फ सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा था बल्कि गांव की सड़कों और पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा था।

Share this