CG Crime News:जिले में चाकूबाज गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में भेजा गया जेल…NV News

Share this

CG Crime News: धमतरी पुलिस लगातार जिले में गुंडा-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कस रही है। सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नहर पार बठेना पारा क्षेत्र में चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से धारदार स्प्रिंगदार बटंची चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

दरअसल,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बठेना पारा इलाके में एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सिटी कोतवाली की टीम तुरंत रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम की मुस्तैदी के चलते उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।गिरफ्तारी के समय आरोपी के हाथ में लोहे का स्प्रिंगदार बटंची चाकू था, जिससे वह हवा में लहरा कर आसपास के लोगों को डराने का प्रयास कर रहा था। उसकी हरकतों से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था।

पुलिस ने पकड़े गए युवक की पहचान गुलशन साहू पिता हराराम साहू (उम्र 24 वर्ष) निवासी जेल चौक, बठेना पारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.) के रूप में की है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से चाकू लेकर घूम रहा था।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई:

गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार बटंची चाकू बरामद किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 220/25, धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। विधिवत प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

• आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

• कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त और अभियान चलाती रहेगी।

• किसी भी तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सिटी कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि धमतरी पुलिस अपराधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और आम जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Share this