CG Crime News:शादी का झांसा देकर शोषण, पीड़िता ने कलेक्टर से लगाई गुहार…NV News

Share this

कवर्धा (कबीरधाम)/(CG Crime News): जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर स्थानीय युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के खिलाफ 18 दिन पहले एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे वह बेहद आहत और निराश है। इसी परेशानी के चलते सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पीड़िता कलेक्टर कार्यालय पहुंची और अधिकारियों से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही उसने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी आरक्षक ने लंबे समय तक शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात की तो आरोपी लगातार टालमटोल करने लगा। अंततः युवती ने साहस जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन उसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया। युवती का आरोप है कि आरोपी पुलिस विभाग में होने के कारण उसे राजनीतिक और विभागीय संरक्षण मिल रहा है।

कलेक्टर कार्यालय पहुंची पीड़िता ने रोते हुए अधिकारियों से गुहार लगाई कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगी। उसने कहा, “मैंने इंसाफ की उम्मीद में पुलिस का दरवाजा खटखटाया, लेकिन 18 दिन बीत गए और आरोपी आज़ाद घूम रहा है। या तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए या मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।”

इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने किसी तरह युवती को शांत कराया और उसकी शिकायत दर्ज की। अधिकारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि मामले की जांच तेजी से कराई जाएगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले में चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग से जुड़े आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में देरी से लोगों का भरोसा कमजोर हो रहा है। वहीं, महिला संगठनों ने भी इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन और पुलिस पर टिकी हैं कि वे पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाते हैं। फिलहाल युवती का दर्द और न्याय के लिए उसकी जंग पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share this