CG Crime News:बुजुर्ग से दिनदहाड़े लूट, पुलिस जांच में जुटी…NV News 

Share this

दुर्ग /(CG Crime News): जिले से आज सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को निशाना बनाते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना ने इलाके के लोगों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी अनुसार, यह वारदात सुबह करीब 7 बजे हुई जब 68 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति सुबह की सैर से घर लौट रहे थे। तभी दो बाइक सवार युवक अचानक वहां पहुंचे और बुजुर्ग को रोक लिया। फिर बदमाशों ने बुजुर्ग से पहले बात करने का बहाना किया और फिर अचानक धक्का देकर उनके गले से सोने की चेन और जेब में रखे लगभग 8,000 रुपये छीन लिए। जब बुजुर्ग ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए वहां से फरार हो गए।

घटना के बाद घायल बुजुर्ग ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग से घटना की जानकारी ली और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी। हालांकि, अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

वैशाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि दोनों बदमाश घटना के बाद वैशाली नगर की तरफ भागे थे। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है।

इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने सुबह-सुबह पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। कई लोगों ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

फिलहाल पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया जाएगा।

Share this