CG Crime News: चार दिन से लापता युवक की लाश नदी में मिली…NV News
Share this
बिलासपुर(CG Crime News): कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी का 37 वर्षीय युवक यतेंद्र गुप्ता चार दिन से लापता था। सोमवार को उसकी लाश देवरीखुर्द स्टापडेम के पास पानी में तैरती मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर चीरघर भेज दिया है। रविवार को पीएम न होने के कारण शव को सुरक्षित रखवाया गया था।पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच में जुटी हैं।
जानकारी अनुसार,यतेंद्र गुप्ता गांव में ही कंप्यूटर सेंटर चलाता था। गुरुवार को वह बिना बताए घर से निकल गया था। जब वह रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और कोटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो सरकंडा क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद पुलिस और परिजन वहां युवक की खोज में जुटे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
रविवार सुबह देवरीखुर्द स्थित स्टापडेम में कुछ लोगों ने पानी में एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की जेब से आधार कार्ड मिलने पर उसकी पहचान यतेंद्र गुप्ता के रूप में हुई। परिजनों को बुलाकर भी शिनाख्त कराई गई।
परिजनों का कहना है कि यतेंद्र पिछले कुछ दिनों से घर के माहौल को लेकर परेशान था और इसी कारण गुस्से में घर से निकला था। फिलहाल उसकी मौत डूबने से हुई या किसी और वजह से, यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। सोमवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
कोटा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और यतेंद्र के परिचितों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन परिस्थितियों में घर से निकला और उसकी मौत कैसे हुई।
इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। यतेंद्र के परिजन और ग्रामीण उसके अचानक गायब होने और मौत से सदमे में हैं। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
