“CG Crime”: राजधानी में मर्डर मिस्ट्री, बोरी में मिली लाश…NV News

Share this
NV News: राजधानी रायपुर के उरला इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मेटल पार्क के पास एक बोरी में बंद लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, शव को हत्या के बाद बोरी में भरकर सुनसान जगह फेंका गया है।
जानकारी अनुसार, आज सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोग मेटल पार्क के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे पड़ी एक बड़ी बोरी पर पड़ी। बोरी असामान्य रूप से भारी दिख रही थी, जिससे लोगों को शक हुआ। जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो बोरी से मानव शरीर का एक हिस्सा झांकता नजर आया। यह देख लोगों के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
बता दें,उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। अपराधियों ने सबूत मिटाने के इरादे से शव को बोरी में बंद कर सुनसान जगह छोड़ा होगा। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल जुटाए हैं।
पुलिस के मुताबिक, लाश की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या 24 घंटे के भीतर हुई है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी चेक की जा रही है।
इस घटना के बाद उरला और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल दें। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।