CG Crime: रायपुर में रंजिश का खून! मजदूर पर चाकू से हमला, पांच आरोपी गिरफ्तार…NV News
Share this
Raipur Crime: राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक मजदूर पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर में हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
तीन महीने पुरानी दुश्मनी बनी वजह:
जानकारी के अनुसार, घायल मजदूर का नाम गोपाल निर्मलकर है, जो श्याम नगर इलाके में रहता है। करीब तीन महीने पहले उसका मोहल्ले में किराए से रहने वाले युवक जय नेताम से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मोहल्ले के लोगों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन जय नेताम इस बात को दिल में रखा हुआ था। वही रक्षाबंधन के दूसरे दिन जय नेताम अपने साथियों के साथ गोपाल के घर पहुंचा था। उसने दरवाजा नहीं खोलने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से दोनों के बीच तनाव बना हुआ था।
शनिवार शाम फिर भिड़ंत:
शनिवार की शाम करीब पांच बजे गोपाल कपूर होटल के पास स्कूटी पर बैठा था। तभी सफेद रंग की एक कार में जय नेताम अपने साथ चार साथियों के साथ वहां पहुंचा। कार रुकते ही तीन युवक बाहर निकले और चाकू लहराते हुए गोपाल पर टूट पड़े।
गोपाल को बचाव का मौका भी नहीं मिला। एक आरोपी ने सीधे उसके पेट पर वार करने की कोशिश की, लेकिन गोपाल झुक गया, जिससे चाकू उसकी दाहिनी जांघ में जा धंसा। घायल होकर भी उसने हिम्मत दिखाई और किसी तरह भागते हुए पास ही रहने वाले राहूल ध्रुव के घर पहुंचा। उसने दरवाजा बंद करने को कहा और अंदर छिप गया।
आरोपी मौके से फरार:
हमले के बाद आरोपी युवक कार में बैठकर वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल गोपाल को लहूलुहान हालत में पंडरी स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, गोपाल की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे खतरे से बाहर बताया गया है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान कर ली गई।
पुलिस ने मुख्य आरोपी जय नेताम समेत पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। घटना में प्रयुक्त चाकू और कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307 अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि हमले की पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की संलिप्ता स्पष्ट हो सके।
