CG Crime: नाबालिक को शराब पिलाकर देह व्यापार में धकेला, चार गिरफ्तार…NV News

Share this
बिलासपुर/(CG Crime): बिलासपुर में नाबालिग को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग अपने परिवार से नाराज होकर 8 अगस्त को घर से भागी थी और सहारे की तलाश में अपनी सहेली के घर लिंगियाडीह पहुंची। यहां सहेली की मां कालिका तिवारी (32) ने उसे अपने पास रखकर भरोसा दिलाया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे शराब पिलाकर देह व्यापार में उतार दिया।
सीएसपी (CSP) निमितेष सिंह के मुताबिक, कालिका ने देह व्यापार में पहले से सक्रिय विक्की भोजवानी (40) से संपर्क कर नाबालिग को ग्राहकों के पास भेजना शुरू कर दिया। विक्की ग्राहकों की व्यवस्था करता था जबकि महिला नाबालिग को कमरे में बंद रखती थी और रोज रात को शराब पिलाकर अलग-अलग लोगों को सौंपती थी। इस दौरान नाबालिग को रायगढ़ तक ले जाया गया।
इधर, परिजनों ने लड़की के लापता होने की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। जांच के दौरान तीन दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग कालिका तिवारी के पास है। छापेमारी कर पुलिस ने उसे सुरक्षित छुड़ाया और परिजनों की मौजूदगी में बयान दर्ज किया। नाबालिग के बयान के आधार पर कालिका, उसकी बेटी, उसकी बहन और दलाल विक्की भोजवानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की रैली निकालकर शहर में जुलूस भी निकाला, जिससे लोगों को उनके अपराध की जानकारी दी जा सके। सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि विक्की भोजवानी पहले भी देह व्यापार के मामलों में पकड़ा जा चुका है। कुछ समय पहले मोपका चौकी क्षेत्र के गुलाब नगर कॉलोनी में छापेमारी के दौरान कई युवतियां मिली थीं, जिन्होंने विक्की पर अलग-अलग शहरों से उन्हें बुलाने का आरोप लगाया था।
इस बार जांच में रायगढ़ कनेक्शन भी सामने आया है। पुलिस ने विक्की और कालिका के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। उनके कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं, जिनसे और लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि देह व्यापार से जुड़े सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल मानव तस्करी बल्कि नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस अब नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है, ताकि इस गंदी कमाई के धंधे में शामिल सभी चेहरों का खुलासा हो सके।