CG Crime: छोटा बच्चा, बड़ा नुकसान – गुस्से में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर खाक…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Crime): राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित संतोषी नगर में शनिवार देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक 10 साल के बच्चे के गुस्से ने पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मचा दी। आधी रात को तीन बाइक, एक ऑटो रिक्शा और मिल्क प्रोडक्ट के एक गोदाम में आग लग गई। शुरुआत में लोगों ने किसी शरारती या नशे में धुत युवक का हाथ होने की आशंका जताई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सच्चाई सामने ला दी,आग लगाने वाला कोई बड़ा नहीं, बल्कि एक छोटा बच्चा था।

जानकारी अनुसार,घटना के बाद लोग आक्रोश में थाने पहुंच गए और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े करते हुए कार्रवाई की मांग की। बढ़ते तनाव के बीच पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक 10 वर्षीय बच्चा बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर दूसरी गाड़ी की सीट पर उड़ेलता और फिर माचिस जलाकर आग लगाता नजर आया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास खड़ी अन्य गाड़ियों के साथ-साथ पास का दूध उत्पाद गोदाम भी इसकी चपेट में आ गया।

जब पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाली वजह बताई। बच्चे ने बताया कि,वह और उसके दोस्त रोज उस जगह पर खेलते थे, लेकिन उसी शाम मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें वहां खेलने से मना कर दिया। बच्चे का कहना था कि, किसी ने उन पर पानी भी फेंका, जिससे वह बुरी तरह नाराज़ हो गया। इसी गुस्से में उसने बदला लेने की ठानी और रात में गाड़ी में आग लगा दी।

आग बुझने तक लाखों रुपये की संपत्ति खाक हो चुकी थी। वाहनों के मालिक और गोदाम संचालक सदमे में हैं। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान बड़ा है।

पुलिस ने बच्चे के परिजनों को थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी दी है और मामला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। समिति अब बच्चे की काउंसलिंग करवाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि, बच्चों में बढ़ती संवेदनहीनता, गुस्सा और निगरानी की कमी किस ओर इशारा कर रही है। वही मोहल्लेवासियों का मानना है कि, ऐसी घटनाएं अभिभावकों और समाज दोनों के लिए चेतावनी हैं कि, बच्चों के बर्ताव पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

Share this