“CG Crime”:स्कूल में चाकूबाजी,दो छात्र घायल,हाई कोर्ट सख्त…NV News 

Share this

CG high court: बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भारत माता स्कूल का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों ने मिलकर 11वीं के छात्र आवेश मिर्जा और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों घायल हो गए। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार,आवेश अपने दोस्त से मिलने पहली मंजिल पर गया था। तभी 6-8 छात्र वहां पहुंचकर उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने आवेश को घेरकर पिटाई की और चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त पर भी चाकू चलाया गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

बता दें,हाल ही में शहर में इसी तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले राजीव गांधी चौक पर छात्रों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी हुई थी, जिसमें घायल छात्र महेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं जन्माष्टमी पर मोपका क्षेत्र में मामूली धक्का-मुक्की के बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इसके अलावा फरार आरोपी इस्माइल खान ने साथियों के साथ मिलकर तितली चौक पर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।

लगातार हो रही घटनाओं पर हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई है और पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। बढ़ती चाकूबाजी से शहर में दहशत का माहौल है और लोग कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Share this