CG Crime: ठगी छुपाने के लिए रचा किडनैपिंग ड्रामा, इंजीनियर भाई सलाखों के पीछे…NV News 

Share this

दुर्ग/(CG Crime): भिलाई में दो इंजीनियर भाइयों के अपहरण का सनसनीखेज मामला महज ड्रामा निकला। दरअसल, दोनों भाइयों ने किडनैपिंग की फर्जी कहानी रचकर पुलिस और परिजनों को गुमराह किया था। असली सच यह है कि वे ₹80 लाख की ठगी के गंभीर मामले में फरार थे। शनिवार सुबह पुलिस ने दोनों को सुभाष नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर को भिलाई के कैंप-2 इलाके के रहने वाले सुभाष शाह और विष्णु शाह के कथित अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिवार ने बताया था कि दोनों भाई अचानक गायब हो गए और अज्ञात बदमाशों ने फोन पर फिरौती की मांग की। इस सूचना के बाद पुलिस ने बड़े स्तर पर जांच शुरू की और शहर में नाकेबंदी कर दी।

पुलिस टीम ने जब मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कई संदिग्ध तथ्य सामने आए। जांच में पता चला कि न तो कोई अपहरण हुआ है और न ही किसी ने फिरौती की मांग की। दरअसल, सुभाष और विष्णु खुद अपने ठगी के शिकार लोगों से बचने के लिए किडनैपिंग का नाटक कर रहे थे।

दरअसल, दोनों भाइयों ने एक कारोबारी को प्रॉपर्टी डील के नाम पर ₹80 लाख का चूना लगाया था। जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, तब दोनों भाइयों ने अपहरण की कहानी गढ़ी, ताकि खुद को बचा सकें और मामला पुलिस के लिए उलझनभरा बना दें।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव ने बताया कि मामले की गहन जांच के बाद सच्चाई सामने आई। शनिवार तड़के टीम ने सुभाष नगर में दबिश दी और दोनों भाइयों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने ठगी की बात कबूल कर ली।

पुलिस ने ठगी की रकम बरामद करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही, जिन लोगों से दोनों भाइयों ने पैसे लिए थे, उन्हें बयान के लिए बुलाया जा रहा है। आरोपियों पर ठगी और फर्जी साक्ष्य प्रस्तुत करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

Share this