CG crime: स्कूल की छात्राओं से अभद्रता,प्राचार्य निलंबित…NV News

Share this
बिलासपुर/(CG crime):जिले के शासकीय हाई स्कूल जोगीपुर में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर गंभीर आरोप साबित होने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वर्मा पर विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़, गलत तरीके से छूने और महिला शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) ने जांच कर रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय को सौंपी थी, जिसमें आरोप सही पाए गए।
सूत्रों के मुताबिक, विद्यालय की कई छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य मनीष वर्मा क्लास के दौरान उन्हें गलत नीयत से देखते थे और मौका मिलते ही अनुचित स्पर्श करते थे। छात्राओं ने जब यह बात स्कूल की महिला शिक्षिकाओं से साझा की तो उन्होंने वर्मा को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्राचार्य ने उल्टा शिक्षिकाओं से ही बदसलूकी की और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।
बता दें, यह मामला यहीं नहीं रुका। 21 अगस्त को भी वर्मा ने एक महिला शिक्षिका के साथ झगड़ा किया और उन्हें अमर्यादित शब्दों में गाली दी। इसके बाद पूरा विद्यालयीन स्टाफ उनके व्यवहार से परेशान हो गया था और शिकायतें लगातार जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचीं। डीईओ ने तत्काल जांच दल गठित कर आरोपों की पुष्टि करवाई।
जांच रिपोर्ट में पाया गया कि प्रभारी प्राचार्य का आचरण न केवल शिक्षण संस्था की गरिमा के विपरीत था, बल्कि छात्राओं और शिक्षिकाओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गया था। रिपोर्ट मिलने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने इसे गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि अब मामले की विस्तृत जांच आगे भी जारी रहेगी। दोष सिद्ध होने पर प्राचार्य के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
इस कार्रवाई के बाद विद्यालय के छात्रों और स्टाफ में राहत की भावना है। छात्राओं के परिजनों ने शिक्षा विभाग के निर्णय का स्वागत किया है और मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर जल्द और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी छात्रा असुरक्षित महसूस न करे।