“CG Crime”: अवैध संबंध बना मौत की वजह,युवक की शव बोरी में बरामद…NV News 

Share this

रायपुर।रायपुर के खमतराई इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रविवार रात मजदूर रामा माड़े (23) की बेरहमी से हत्या कर उसका शव बोरी में भरकर फेंक दिया गया। पुलिस ने चंद घंटों में ही इस अंधे कत्ल का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कृष्णा बंजारे ने अपनी पत्नी सोनम को रामा माड़े के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर उसने पास पड़ी लकड़ी से रामा के सिर पर हमला कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि रामा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सोनम और कृष्णा ने रिश्तेदार रामकृष्ण उर्फ राजाराम को बुलाया और तीनों ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

बता दें,आरोपियों ने पहले रामा के हाथ-पैर रस्सी से बांधे, चेहरे पर कपड़ा लपेटा और फिर शव को बोरी में भर दिया। मोटरसाइकिल से शव को रावाभांठा स्थित मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। सोमवार सुबह जब बोरी में लाश मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की पहचान रामा माड़े के रूप में हुई, जो ओडिशा के मलकानगिरी का रहने वाला और वर्तमान में मेटल पार्क में मजदूरी करता था। संदेह के आधार पर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में पूरा जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। आरोपियों में कृष्णा बंजारे, उसका भाई रामकृष्ण उर्फ राजाराम और पत्नी सोनम बंजारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share this