CG Crime:स्कूल में घुसे शराबी, छात्र की साइकिल लेकर फरार…NV News

Share this

दुर्ग/(CG Crime): दुर्ग जिले के ग्राम तितुरडीह स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार देर शाम एक अजीबोगरीब घटना घटी। नशे में धुत चार युवक स्कूल परिसर में घुस गए और वहां खड़ी एक छात्र की साइकिल चोरी कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी(CCTV) कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज मंगलवार सुबह सामने आया, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

जानकारी मुताबिक, यह घटना 13 सितंबर, शनिवार की शाम करीब 7 बजे की है। अगले दिन रविवार होने के कारण स्कूल बंद था और स्टाफ मौजूद नहीं था। मंगलवार सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने गेट का ताला टूटा हुआ पाया। संदेह होने पर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।

फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चार युवक लड़खड़ाते हुए स्कूल परिसर में घुसते हैं। उनमें से दो युवकों के हाथ में शराब की बोतलें भी नजर आ रही हैं। कुछ देर तक परिसर में घूमने के बाद उन्होंने वहां खड़ी एक छात्र की साइकिल उठाई और गेट का ताला तोड़कर बाहर निकल गए।

विद्यालय प्राचार्य ने तुरंत यह मामला गंडई पुलिस थाने को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

थाना प्रभारी का कहना है कि फुटेज से आरोपियों की शक्ल साफ दिख रही है। आसपास के गांवों और बाजारों में फुटेज शेयर कर पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

घटना के बाद से ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि स्कूल परिसर में लगातार असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ रही है। शाम के समय गश्त नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल में स्थायी चौकीदार की नियुक्ति की जाए और आसपास नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था हो। और यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

Share this