CG Crime: नशेड़ी युवकों का उत्पात, रोकने वाले शख्स की बेरहमी से पिटाई…NV News

Share this
दुर्ग/(CG Crime): छावनी क्षेत्र में नशेड़ी युवकों के आतंक का मामला सामने आया है। मंगल बाजार के पास एक व्यक्ति ने युवकों को नशा करने से रोका तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल, यह घटना 22 सितंबर की देर रात की है। टेकराम पटेल नामक व्यक्ति अपने घर के पास स्थित मंगल बाजार से गुजर रहा था। उसी समय उसने कुछ युवकों को खुलेआम नशा करते देखा। टेक राम ने युवकों को ऐसा करने से मना किया और समझाने की कोशिश की। इससे गुस्साए युवक आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते उन्होंने टेक राम पर हमला कर दिया।
बता दें,युवकों ने टेक राम की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घायल टेकराम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि मंगल बाजार के पास अक्सर कुछ युवक नशा करते हैं और राहगीरों से बदसलूकी करते हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक टेकराम पर हमला कर रहे हैं और मारपीट के बाद तेजी से भाग रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मंगल बाजार और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे के कारण क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से नियमित निगरानी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर नशे को रोकने के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे।