“CG Crime”:राजधानी में डबल मर्डर मिस्ट्री, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this

NV News:राजधानी रायपुर में सोमवार के दिन अपराध की दो सनसनीखेज वारदातों से दहल उठा। अलग-अलग इलाकों में हुई इन घटनाओं ने शहरवासियों को हैरान कर दिया। डीडी नगर में मामूली सड़क दुर्घटना विवाद के बाद पिज्जा डिलीवरी करने गए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वही आमानाका थाना क्षेत्र में झाड़ियों से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है।

गाड़ी टकराने पर डिलीवरी बॉय की ली जान:

डीडी नगर थाना क्षेत्र में आज सोमवार को पिज्जा डिलीवरी बॉय हेमंत कोठरी (निवासी रायपुर) अपने ऑर्डर की डिलीवरी करने निकला था। रास्ते में उसकी गाड़ी की हल्की टक्कर आरोपी पप्पू यादव के वाहन से हो गई। इसी मामूली घटना पर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और हेमंत पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

गंभीर हालत में हेमंत को तत्काल अस्पताल ले जाया गया,जहा डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश के बावजूद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद आरोपी पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का शव:

इसी दिन दूसरी बड़ी वारदात आमानाका थाना क्षेत्र में सामने आई। रिंग रोड नंबर-02, तेंदुआ गांव के पास राहगीरों ने झाड़ियों में एक शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल है, उसने केवल चड्डी और टी-शर्ट पहन रखी थी।

वही शव पर बाहरी चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं थे, लेकिन पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया है। मृतक की कद-काठी और पहनावे से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ट्रक ड्राइवर या किसी परिवहन कार्य से जुड़ा हो सकता है। पहचान के लिए आसपास के थानों और ट्रांसपोर्ट नगर में सूचना भेजी गई है।

कड़ी जांच और सतर्कता:

दोनों घटनाओं ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है। डीडी नगर मामले में वारदात का कारण तो स्पष्ट हो गया है, लेकिन आमानाका केस में अभी कई सवाल बाकी हैं,हत्या हुई या मौत किसी और वजह से, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा। फिलहाल शव को शासकीय अस्पताल के मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया है।

Share this

You may have missed