CG Crime: नशा तस्करों पर जिला पुलिस का शिकंजा,3 महीने में 68 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this

Dhamtari Crime News:पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार(SP) के निर्देशन में जिले में नशा उन्मूलन अभियान(Drug Education compaigan) के तहत मई, जून और जुलाई 2025 के दौरान धमतरी पुलिस ने नशा तस्करों और अवैध मदिरापान(lllegal alcohol)कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस तीन माह की अवधि में नारकोटिक्स एक्ट (Narcotic Act)और आबकारी एक्ट(Excise Act) के तहत कुल 57 प्रकरण दर्ज करते हुए 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

नारकोटिक्स एक्ट(Narcotics Act)के तहत कार्रवाई:

जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती दिखाते हुए 6 प्रकरण दर्ज किए और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।कार्रवाई में बरामद किया गया माल:-

1.गांजा बरामद(Ganja Recovered):20 किलो 255 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2,16,000 रुपये है।

2.नशीले कैप्सूल(Intoxicating Drugs): 235 नग नशीले कैप्सूल और टेबलेट (कीमत 5,073.30 रुपये) बरामद हुए,जिनकी बिक्री रकम 1,400 रुपये पाई गई।

3.हेरोइन जब्त(Heroine Seized): 0.9 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 10,000 रुपये और बिक्री रकम 7,200 रुपये रही है।

आबकारी एक्ट (Excise Act) के तहत कार्रवाई:

आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई अवैध मदिरापान कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने 51 प्रकरण दर्ज किए और 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 295.5 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,25,675 रुपये आंकी गई। पुलिस ने साफ- साफ शब्दों मे कहा, कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध मदिरापान (lllegal alcohol) के निर्माण और बिक्री पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

जिले में लगातार चल रहा अभियान:

धमतरी पुलिस समय-समय पर जिले में  मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। पुलिस का मानना है कि ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से समाज में नशे की लत को कम करने में मदद मिल रही है।

जिला पुलिस ने की अपील आमजनता से:

जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाने या डायल 100/112 पर दें। पुलिस का लक्ष्य है—“नशा मुक्त धमतरी, सुरक्षित धमतरी।”

Share this