“CG Crime”:डीज़ल चोरी गिरोह बेनकाब, 4 गिरफ्तार…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Crime): राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीज़ल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान चार लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। यह आरोपी लंबे समय से हाईवे पर खड़े ट्रकों को निशाना बना रहे थे। मौके से पुलिस ने एक कार, चोरी में इस्तेमाल होने वाला रॉड और डीज़ल समेत करीब 4.50 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे:

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि मंदिर हसौद इलाके में रात के समय ट्रकों से डीज़ल चोरी हो रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने टीम बनाकर इलाके में पेट्रोलिंग तेज की। सोमवार देर रात पुलिस ने कुछ संदिग्धों को ट्रक के पास घूमते देखा। घेराबंदी कर जब उन्हें पकड़ा गया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ट्रकों के टैंक से डीज़ल निकालकर आगे बेच देते थे। चोरी के लिए खास तौर पर एक रॉड का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे टैंक का लॉक तोड़ना आसान हो जाता था।

जब्त हुआ सामान:

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों से एक कार, चोरी में इस्तेमाल उपकरण और डीज़ल बरामद किया। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 4.50 लाख रुपए आंकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और अब तक कई ट्रकों से डीज़ल गायब कर चुका है।

नाबालिग की संलिप्तता:

गिरफ्तार चार लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है, जिसकी भूमिका चोरी में अहम पाई गई है। पुलिस अब उसके परिवार को सूचना देकर बाल न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई करेगी।

पुलिस की सख्ती:

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ चोरी और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि चोरी का डीज़ल किन लोगों को बेचा जाता था और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।

पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ट्रक मालिकों को भी सलाह दी गई है कि वे अपने वाहनों को सुनसान जगहों पर न खड़ा करें और सीसीटीवी जैसी सुरक्षा व्यवस्था अपनाएँ।

Share this