CG Crime: प्रसव का वीडियो वायरल, पुलिस ने कसा शिकंजा…NV News 

Share this

बिलासपुर/(CG Crime): गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला अस्पताल से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां प्रसव के दौरान महिला का ऑपरेशन थिएटर में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। यह वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया। महिला के पति ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से की है। फिलहाल मामला गौरेला पुलिस को सौंपा गया है और जांच जारी है।

जानकारी अनुसार, कोरबा जिले की रहने वाली गर्भवती महिला प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डॉक्टरों की टीम ने उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया। इस दौरान महिला दर्द से तड़प रही थी और वहीं मौजूद किसी शख्स ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसके पति को इस घटना की जानकारी मिली। आहत पति ने तुरंत सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र पैकरा से शिकायत की। उन्होंने मामले को गंभीर मानते हुए इसे एसपी कार्यालय तक पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी गौरेला थाने को सौंपी।

सिविल सर्जन डॉ. पैकरा ने बताया कि वीडियो वायरल होने की घटना बेहद गंभीर है। प्राथमिक जांच में संदेह है कि यह कृत्य अस्पताल के ही किसी कर्मचारी द्वारा किया गया है, क्योंकि उस समय ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों और स्टाफ के अलावा कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

पुलिस अब साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो किस डिवाइस से रिकॉर्ड किया गया और इसे इंटरनेट पर किसने अपलोड किया। इसके आधार पर वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरोपी की पहचान की जाएगी।

इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मरीजों की गोपनीयता भंग करने का यह मामला न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह नैतिकता पर भी गहरा आघात करता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी की पहचान होते ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे मामले ने स्थानीय लोगों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी मरीज इस तरह की शर्मनाक स्थिति का शिकार न हो।

Share this