“CG Crime”:गोहत्या रोकने पहुंचे युवकों पर जानलेवा हत्या,तीन आरोपी गिरफ्तार…NV News 

Share this

बिलासपुर। जिले के बिल्हा क्षेत्र के डोडकीभाठा ओडिया मोहल्ला में मंगलवार सुबह गोहत्या के विरोध में पहुंचे गोरक्षा दल के सदस्यों पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोरक्षा दल का आरोप है कि समय पर सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची, जिसके चलते स्थिति बिगड़ गई और खून-खराबा हुआ।

सूचना पर पहुंचे गोरक्षक, मचा हंगामा:

गोरक्षा दल के सदस्यों को सुबह जानकारी मिली थी कि मोहल्ले में गोहत्या कर मांस बेचने की तैयारी चल रही है। जानकारी मिलते ही दल के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां एक महिला को गोमांस काटते देखा गया। गोरक्षकों ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों ने अचानक हमला कर दिया। देखते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

पुलिस की देरी से बढ़ा मामला:

हमले के दौरान गोरक्षा दल के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घबराए गोरक्षकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात को टाल दिया और देर तक मौके पर नहीं पहुंची। जब तक पुलिस वहां पहुंचती, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे और गोमांस को भी वहां से हटा दिया गया था। हालांकि, पुलिस को कुछ मात्रा में मांस मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है।

मामला बढ़ने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को किसी तरह काबू किया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इलाके में तनाव कम हुआ। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर मोहल्ले के तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप:

गोरक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो हमले में उनके साथी घायल नहीं होते। उनका आरोप है कि पुलिस की ढिलाई और टालमटोल रवैये की वजह से चार लोगों को गंभीर चोटें आईं और मोहल्ले में तनाव फैल गया।

इलाके में तनाव, जांच जारी:

फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई विवाद न भड़के। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this