CG Crime: सड्डू तालाब में मिली लाश, इलाके में हड़कंप…NV News

Share this
रायपुर/(CG Crime): राजधानी के सड्डू इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शीतला तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरते हुए दिखाई दिया। सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोग रोज़ाना की तरह तालाब के किनारे पहुंचे तो उन्होंने पानी में एक लाश देखी। देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब को घेराबंदी कर शव को बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी मृतक को नहीं पहचाना। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेजा गया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि मामला आत्महत्या का है या किसी वारदात से जुड़ा हुआ है। तालाब के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि मृतक वहां कैसे पहुंचा।
पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। उसके कपड़े साधारण थे और जेब से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला है। इससे भी उसकी पहचान में दिक्कत आ रही है। पंडरी पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है ताकि लापता लोगों की तहरीरों के आधार पर शव की पहचान की जा सके।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी और मौत के पीछे की असली वजह भी सामने आ जाएगी।