CG Crime: चाकू लेकर घूमना पड़ा भारी पुलिस ने युवक को दबोचा…NV News

Share this
धमतरी/(CG Crime): अर्जुनी थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात ग्राम अछोटा में तलवारबाजी की आशंका को देखते हुए एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सैयद अदनान अली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।
अर्जुनी थाना से मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अछोटा में एक युवक चाकू लेकर घूम रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर रवाना किया।
पुलिस टीम ने गांव में पहुंचते ही रणनीति बनाकर घेराबंदी की। थोड़ी देर की तलाश के बाद आरोपी युवक को चाकू सहित पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से चाकू जब्त कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने चाकू रखने का कोई वैध कारण या लाइसेंस पेश नहीं किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के हथियार लेकर खुलेआम घूमना गंभीर अपराध है और इससे गांव में भय का माहौल भी बन सकता है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं तथा वह चाकू लेकर घूमने के पीछे उसका उद्देश्य क्या था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की त्वरित सूचना और सक्रियता की वजह से किसी भी बड़ी घटना को टाला जा सका। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की गई है।
आरोपी सैयद अदनान अली को बुधवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले मेंआगे की जांच में जुट गई हैं।
अर्जुनी थाना क्षेत्र में हाल ही में छोटे हथियारों और धारदार हथियारों से जुड़े मामलों में वृद्धि देखी गई है। इसे देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रख रही है। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।