CG Crime:जिले में खून से लाल हुई नहर, विवाद ने ली दोस्त की जान, पढ़िए पूरी खबर…NV News

Share this
NV News: धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल,यह घटना शुक्रवार देर रात बठेना नहर के पास हुआ था। बठेना वार्ड निवासी 28 वर्षीय हीरेन्द्र साहू रात को खाना खाकर घर से निकला था। कुछ देर बाद वह एकता अस्पताल रोड स्थित बठेना नहर के पास पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात यशवंत ध्रुव नाम के युवक से हुई।
वही,दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि,गुस्से में आकर यशवंत ने पास पड़ी एक बड़ी पत्थर उठाकर पीड़ित के सिर पर लगातार कई वार कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पीड़ित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर पहुंची।तब तक बहुत देर हो गया और आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
बता दें,घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि हत्या का कारण प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है। वही पुलिस टीम फरार आरोपी और मामले की जांच में जुट गई है।